Breaking

गुरुग्राम में भीड़ ने घर में घुसकर परिवार पर लाठी, डंडों, तलवार से किया हमला, मोबाइल में कैद पूरी वारदात

पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों परिवार के पुरुषों को लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं, वहीं परिवार की महिलाएं रो रही हैं और उन्हें छोड़ने की भीड़ से गुजारिश कर रही हैं.

 

नई दिल्ली: 

गुरुवार को पूरा देश होली मना रहा था तो राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुछ दबंग खून की होली खेल रहे थे. गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में क्रिकेट मैच से पैदा हुए विवाद के बाद भीड़ ने एक परिवार पर हमला कर दिया और उसके सदस्यों को लाठी, डंडों और रोहे की रॉड से पीटा. पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों परिवार के पुरुषों को लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं, वहीं परिवार की महिलाएं रो रही हैं और उन्हें छोड़ने की भीड़ से गुजारिश कर रही हैं.

गुरुग्राम के एसीपी शमशेर सिंह ने बताया, ‘घटना गुरुवार शाम 5 बजे उस वक्त हुई जब पीड़ित परिवार के लोग भूप सिंह नगर में अपने घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे. यह परिवार अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखता है.’ पुलिस ने बताया कि भोंडसी इलाके में तीन-चार लोगों के परिवार पर करीब 40 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर हमला कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया परिवार के एक सदस्य साजिद को उस वक्त तक डंडों और लोहे की रॉड से पीटा गया, जब तक वह बेहोश न हो गया. साजिद ने बताता कि शराब पीकर आए छह-सात लोगों ने उन्हें गली में क्रिकेट खेलने से मना किया. जब परिवार के लोगों ने क्रिकेट खेलना जारी रखा तो करीब 40 से ज्यादा लोग वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया.

परिवार के लोग भागकर घर में घुस गए, लेकिन भीड़ में से कुछ लोग घर के अंदर घुसने में कामयाब हो गए और उन्होंने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया. घर के बाहर खड़े लोगों ने घर पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया, ‘हमने हत्या का प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हमने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और वीडियो की मदद से अन्यों की पहचान करने की कोशि    श की जा रही है.’

परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके पर 40 मिनट बाद पहुंची. जबकि वे लोग लगातार पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर रहे थे. जब तक पुलिस आई, तब तक हमलावर वहां से निकल गए थे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया है, ‘हिटलर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?

2 Replies to “गुरुग्राम में भीड़ ने घर में घुसकर परिवार पर लाठी, डंडों, तलवार से किया हमला, मोबाइल में कैद पूरी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp