हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में एआइएमआइएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी को चौकीदारी का इतना ही शौक है तो चौकीदारी की टोपी और गले में सीटी मैं पहनाऊंगा।
तेलंगाना के चंद्रायनगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने पीएम का ट्विटर देखा। उसमें लिखा है चौकीदार नरेंद्र मोदी। इसके बाद उन्होंने पीएम के चौकीदार अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने आधार और पासपोर्ट पर भी चौकीदार लिख लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें पीएम चाहिए चौकीदार नहीं चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि चायवाला, पकोड़ावाला नहीं चाहिए। देश को पीएम चाहिए। अगर पीएम मोदी चौकीदारी करने के लिए इच्छुक हैं तो मैं उन्हें चौकीदार की टोपी और सीटी दे सकता हूं। उन्होंने कहा, ”मोदी कभी चाय वाला बन जाते हैं तो कभी फकीर बन जाते हैं. कभी नालों से गैस निकालते हैं।”
आपको बता दें कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 18 मार्च को हैदराबाद लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था। इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होना है। अकबरुद्दीन ओवैसी अपने भाई के लिए प्रचार में जुटे हैं।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
nike cortez哪裏買最便宜?
遊戲a23 rummy
Samba Green不僅是一雙鞋,更是一種時尚態度和生活方式的體現日本 限定 nike
為自己添置一雙Samba Green,讓這份來自南美的熱情與活力,伴隨你的每一步。samba
rummy gold推薦
adidas 鞋子推薦 </a
穿上匡威籃球鞋,不僅讓我在球場上成為焦點,也讓我在日常生活中成為了朋友們眼中的時尚達人。converse推薦