National Politics

देश को बांटने वाले हमें ‘देशभक्ति’ सिखाने की कोशिश न करेंः सोनिया गांधी

 

बीजेपी द्वारा कांग्रेस को देश विरोधी बताए जाने पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पलटवार किया है। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को बांटने वाले हमें देशभक्ति न सिखाएं।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘पीपुल्स एजेंडा जन सरोकार-2019’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों को देशभक्ति की एक नई परिभाषा सिखायी जा रही है जबकि विविधता स्वीकार नहीं करने वालों को देशभक्त कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की आत्मा को सुनियोजित साजिश के तहत कुचला जा रहा है, जिसपर चिंता करने की ज़रूरत है। गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार देश में कानून का शासन कायम करने के अपने कर्तव्य पालन को तैयार नहीं है।

सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमसे उम्मीद की जा रही है कि खान-पान, पहनावे, भाषा और अभिव्यक्ति की आजादी के मामले में कुछ लोगों की मनमानी हम बर्दाश्त करें। मोदी सरकार असहमति को स्वीकार करने के लिए बिल्कुल राजी नहीं है।

सोनिया गांधी ने लोगों से सरकार बदलने का आह्वान करते हुए कहा, ‘संवैधानिक अधिकारों को फिर से स्थापित करना होगा। हर व्यक्ति की सुरक्षा फिर से सुनिश्चित करनी होगी। संवैधानिक मूल्यों को फिर से कायम करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि सबको अपनी राय रखने की आजादी मिले, हर भारतीय को बराबरी का हक मिले और सभी को संसाधनों का समान अधिकार हासिल हो। नागरिकों के अधिकार छीनने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है।

बता दें कि सोनिया गांधी आगामी 11 अप्रैल को रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर सोनिया को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है।

2 Replies to “देश को बांटने वाले हमें ‘देशभक्ति’ सिखाने की कोशिश न करेंः सोनिया गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp