Breaking Life National

द ० थे०राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत चलाए जा रहे, श्रमिक शिक्षा अभियान को आगे बढ़ाते हुए

अंबेडकर नगर से बड़ी खबर–एक दिवसीय मॉड्यूलर ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन दo ठेंo राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, गोरखपुर (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार)
द्वारा, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड टांडा अंबेडकरनगर में ,श्री एस एफ हसन, शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य, दल निर्माण एवं दल कार्य में सुधार के माध्यम से मूल्य संवर्धन करना जिससे संस्थागत विकास हो सके। उपरोक्त शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया साथ ही शैक्षणिक अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों के सभा को भी बढ़ाया गया.


श्री उपाध्याय यूनिट हेड, व श्री केके तिवारी, हेड,मानव संसाधन विकास, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड टांडा,
अंबेडकरनगर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन एवं समापन किया गया। इस कार्यशाला के अंत में कार्यक्रम मूल्यांकन के रूप में सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभप्रद बताया एवं ऐसे और अधिक कार्यक्रम कराए जाने की अपील की.

Follow by Email
WhatsApp