नई दिल्ली: लगता है चुनावी राजनीति में उतरने से प्रियंका गांधी वाड्रा अब पीछे नहीं रह सकतीं. कांग्रेस की महासचिव बनाई गईं प्रियंका अब जल्द ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय राजनीति में शामिल हो जाएंगी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी अपनी मां केनिर्वाचन क्षेत्र रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं. यह वह क्षेत्र है जिसका सोनिया लंबे अर्से से नेतृत्व कर रही हैं.
हालांकि, पार्टी में फिलहाल कोई भी खुलकर यह नहीं कह रहा है कि वे मई में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या वे अगला आम चुनाव लड़ेंगी? इस पर यहां तक कि राहुल गांधी भी साफ कुछ नहीं कहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, “यह प्रियंका पर ही निर्भर है कि वे क्या चाहती हैं. मेरा मुख्य मुद्दा यही है कि हम बैक फुट पर नहीं खेलेंगे. चाहे वह यूपी हो, गुजरात हो या कहीं और हो.”
Реально ли приобрести диплом стоматолога? Основные шаги
stromectol without prescription – carbamazepine 200mg uk carbamazepine 400mg usa