उत्तर मुंबई सीट (Mumbai North Lok Sabha constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला.
मुंबई:
उत्तर मुंबई सीट (Mumbai North Lok Sabha Constituency) से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने गुरुवार को पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar News) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म (PM Modi Biopic) एक मजाक है, क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया. उर्मिला मातोंडकर ने कहा- ‘उनके (मोदी) जीवन पर बनी फिल्म और कुछ नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पर एक मजाक है, क्योंकि 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्म लोकतंत्र, गरीबी और भारत की विविधता पर मजाक है.’
अभिनेत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन पर और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी. विवेक ओबेरॉय स्टारर यह बायोपिक पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी. उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कहा, ‘इससे बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन तक नहीं किया.’
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.