Breaking National Politics

भाजपा विधायक ने वोटर्स को दी धमकी, कहा- BJP को वोट नहीं दिया तो सबको ठिकाने लगा दूंगा

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारुढ़ BJP को सत्ता गंवाने का डर सताने लगा है। ऐसे में बीजेपी के नेता सत्ता बचाने के लिए वोटर्स को डराते-धमकाते नज़र आ रहे हैं।

गुजरात के वाघोडिया से BJP विधायक मधु श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वडोदरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी को वोट नहीं दिया गया तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं।

BJP नेता ने कहा, “इस बार कमल ही खिलने वाला है, अगर कमल नहीं खिला तो कान खोल कर सुन लो जो यहां गैर कानूनी तौर पर रहते हैं सब को ठिकाने लगा दूंगा”।

BJP नेता की वोटर्स को दी गई इस धमकी का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि मधु श्रीवास्तव बीजेपी के वही नेता हैं जिन्होंने पुलवामा हमले के बाद सरकार से अपील की थी उन्हें मानव बम बनकर पाकिस्तान जाने दिया जाए। हालांकि सरकार ने उनकी इस अपील पर ध्यान नहीं दिया था।

मधु श्रीवास्तव को बीजेपी के बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है। वह वडोदरा की वाघोडिया सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया के सामने वडोदरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी। बता दें कि वडोदरा लोकसभा सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट है।

One Reply to “भाजपा विधायक ने वोटर्स को दी धमकी, कहा- BJP को वोट नहीं दिया तो सबको ठिकाने लगा दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp