नई दिल्ली:
मेनका गांधी (Maneka Gandhi) बीजेपी (BJP) की टिकट पर सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं और उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें वे मुसलमानों से वोट देने की अपील कर रही हैं और कह रही हैं कि अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे तो उनके लिए भी उनके काम करना मुश्किल होगा. मेनका गांधी (Maneka Gandhi) इस वीडियो में एक हाथ दे और दूसरे हाथ ले वाली बात कर रही हैं. सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मेनका गांधी (Maneka Gandhi) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (KRK) ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. कमाल आर खान (KRK) ने लिखा है, ‘चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी? हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई किसी को भी इस तरह के नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए. प्लीज, इस तरह के भ्रष्ट नेताओं से डरना बंद करें.’ इस तरह केआरके ने अपने तेवरों के मुताबिक वोटरों से अपील की है.
मेनका गांधी (Maneka Gandhi) पीलीभीत से बीजेपी सांसद हैं, और उन्होंने 10 दिन पहले सुल्तानपुर सीट से चुनाव प्रचार शुरू किया था. वर्तमान में वे पीलीभीत से सांसद हैं. लेकिन इस चुनाव में वरुण गांधी (Varun Gandhi) पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं और सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव मैदान में हैं. मेनका गांधी पीलीभीत से छह बार सांसद रह चुकी हैं. लेकिन मेनका गांधी का ये वीडियो और कमाल आर खान का कमेंट दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
[url=https://starda-casino-apk.ru/starda-apk]www.starda-casino-apk.ru/starda-apk[/url]
Скачать последнюю версию приложения казино онлайн starda – побеждай сегодня!
http://starda-casino-apk.ru/starda-apk
ivermectin pills canada – cost candesartan 16mg buy tegretol 200mg online cheap