National Politics

मोदी की फिल्म पर भड़कीं ममता, बोलीं- आजतक देश के लिए क्या किया है जो उनकी फिल्म देखी जाए

अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में विवेक मोदी की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म की रिलीज़ डेट बदलकर 12 अप्रैल को टाल दी गई है.

इस फिल्म को ‘प्रोपगैंडा’ फिल्म समझा जा रहा है. फिल्म को कई विरोध सहने पड़े. लेकिन अंततः चुनाव आयोग ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई. लोकसभा चुनाव से एक महीने पहले मोदी पर बनी ये मूवी अब रिलीज़ होने जा रही है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मूवी से आपत्ति जताई है. कूच बेहर में जनता को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी ने ऐसा क्या किया है जो उनपर फिल्म बन रही है.

उन्होंने कहा, ‘लोग आप पर बनी फिल्म क्यों देखें? अगर लोगों को फिल्म देखनी है तो वो गांधी जी, आंबेडकर जी पर बनी फिल्म देखेंगे, मोदी पर क्यों? उन्होंने भारत के लिए क्या योगदान दिया है.’

 

View image on Twitter

West Bengal CM Mamata Banerjee in Cooch Behar on PM Modi: Why will people watch your film? If people want to watch films they will watch films on Gandhiji, Ambedkar ji, why Modi? What contribution he has made to India?

बंगाल में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पांच भागों में होगा. 17, 24, 30 अप्रैल के बाद 7,12 मई को वोट डाले जाएंगे.

One Reply to “मोदी की फिल्म पर भड़कीं ममता, बोलीं- आजतक देश के लिए क्या किया है जो उनकी फिल्म देखी जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp