Breaking National Politics

मिशन शक्ति की इनसाइड स्टोरी: भारत के पास 10 साल से है ऐसी क्षमता!

मिशन शक्ति की इनसाइड स्टोरी: भारत के पास 10 साल से थी ऐसी क्षमता, अब अंतरिक्ष में कर डाली 'सर्जिकल स्ट्राइक'

 

विशेषज्ञों की माने तो मोदी का देश मे अहम् चुनाव के समय अपनी उपलब्धियां गिनाना, D.R.D.O की उपलाब्दियों का श्रेय लेना तथा जनता मे घोषणा से पहले रोमांच पैदा करना एक चुनावी प्रचार माना जा रहा है, जो की आचार संहिता का उलंघन है.

नई दिल्ली:
भारत ने आज एक काइनेटिक हथियार का इस्तेमाल कर एक लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट को मार गिराया, जिसका अर्थ हुआ कि भारत ने अपनी अंतरिक्ष संपदा की सुरक्षा करने में सक्षम होना साबित कर दिखाया है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के एक विज्ञानी ने पुष्टि की कि भारत के पास एन्टी-सैटेलाइट टेस्ट करने की क्षमता कम से कम पिछले 10 साल से मौजूद है.
IndiaToday की 2012 की रिपोर्ट ASAT पर:

 

 

इतनी ऊंचाई पर किसी सैटेलाइट को मार गिराना आसान काम नहीं है, क्योंकि सैटेलाइट बेहद तेज़ गति से, यानी सैकड़ों किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा होता है, और इतने छोटे लक्ष्य को सटीकता से भेदना बड़ी चुनौती होता है. यह बंदूक से निकली गोली को 300 किलोमीटर की दूरी पर दूसरी गोली से भेदने जैसा है. देशों को चिंता होती है कि इस तरह के परीक्षणों से अंतरिक्ष में मलबा जमा हो जाएगा, जो अन्य सैटेलाइटों के लिए दिक्कतें पैदा करेगा. ISRO के पूर्व अध्यक्ष डॉ जी. माधवन नायर ने कहा कि 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर भारत द्वारा किए गए इस टेस्ट से अंतरिक्ष में मलबा जमा होने की संभावना नहीं है.

वर्ष 2012 में जब भारत ने व्हीलर आईलैंड से अग्नि-5 मिसाइल का पहला परीक्षण किया था, देश के पास सैटेलाइट को नष्ट करने की क्षमता आ गई थी. अग्नि-5 दरअसल 5,000 किलोमीटर रेंज वाली इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है, और DRDO के तत्कालीन प्रमुख डॉ वीके सारस्वत ने पुष्टि की थी कि इसे सैटेलाइट लॉन्च करने या नष्ट करने – दोनों ही कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पूरी संभावना है कि भारत ने एक नई मिसाइल प्रणाली का इस्तेमाल किया हो, जो आपात स्थिति में बेहद तेज़ गति से चलते उपग्रहों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर सकता हो.

3 Replies to “मिशन शक्ति की इनसाइड स्टोरी: भारत के पास 10 साल से है ऐसी क्षमता!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
WhatsApp