पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पीएम मोदी की धुर विरोधी कहे जाने वाली ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र में बनने वाली नई सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी।
अलीपुरद्वार जिले के बारोबीसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, “देश की जनता को बचाने के लिये भाजपा को हराना होगा। टीएमसी केंद्र में नयी सरकार के गठन का नेतृत्व करेगी।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठे हैं। वह पांच साल से झूठ बोल रहे हैं। 2014 के चुनावों में किए गए किसी भी वादे को मोदी ने पूरा नहीं किया है। ”
TMC प्रमुख ने कहा, “एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक इस देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की एक और चाल है और एनआरसी के नाम पर बीजेपी देश के वैध नागरिकों को विदेशी बनाने की कोशिश कर रही है।
नाकाम ‘चायवाला’ अब लोगों को मूर्ख बनाने के बना गया ‘चौकीदार’
ममता बनर्जी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के लिये मोदी का मजाक उड़ाते हुए कुछ दिन पहले कहा था, “ 2014 के दौरान किये गए वादे पूरे करने में नाकाम ‘चायवाला’ अब लोगों को मूर्ख बनाने के लिये ‘चौकीदार’ बन गया है।
इससे पहले कूचबिहार की एक रैली में उन्होंने कहा था कि मोदी के तीन नारे हैं लूट, दंगे और लोगों की हत्या। वादे पूरे करने में नाकाम ‘चायवाला’ अब लोगों को मूर्ख बनाने के लिये ‘चौकीदार’ बन गया है।
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
ivermectin 12mg – cheap atacand 16mg order carbamazepine 200mg sale