हरियाणा की खट्टर सरकार में घोटाला?
नितिन गडकरी को भी समन जारी
– इस कथित घोटाले के संबंध में गुरूग्राम की सैशन कोर्ट ने 2 मामले दाखिल कर लिये हैं.
– एक मामला बनाम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर और एक बनाम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर है.
– आरोप हैं कि एक्टिवा स्कूटी से लेकर लक्ज़री कारों, बड़े वाहनों की खरीद में उपभोक्ता ज़्यादा पैसा भर रहे हैं और कागज़ों में कम कीमत दिखाई जा रही है. जैसे 90 लाख की मर्सिडीज़ खरीदी तो 10% टैक्स लगता है. यानी 9 लाख रूपए टैक्स ग्राहक ने भरा. ये टैक्स जाएगा सरकारी खजाने में. लेकिन कीमत दिखाई जाती है 30 लाख तो सरकारी खज़ाने में गए 3 लाख और बाकी 6 लाख गए किसी और की जेब में.
– इन दोनों मुक़दमों में 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर ARPGI (Administrative reforms & Public grievances of India), हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, ट्रांसपोर्ट विभाग हरियाणा, प्रशासनिक अधिकारी, गुरूग्राम पुलिस कमिश्नर शामिल हैं.
– अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी किए हैं. कुछ समन के बाद भी पेश नहीं हुए तो ज़मानती समन जारी हुए हैं यानी कि आकर ज़मानत ले सकते हैं. अब भी पेश ना हुए तो गैर-ज़मानती समन जारी होंगे.
– ये लगभग सभी राज्यों में हो रहा है. इसकी शिकायत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री कार्यालय को कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Смотреть здесь https://lzt.market
посмотреть на этом сайте https://blacksprutg.net/
Источник megaweb 11 at – ссылка мега, актуальные зеркала мега