लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के बाद BJP ने पार्टी के एक और बड़े नेता किरीट सोमैया का टिकट काट दिया है। टिकट कटने के बाद बीजेपी ने मुंबई नॉर्थ-ईस्ट से भाजपा के मौजूदा सांसद किरीट सोमैया की जगह मुंबई के कॉरपोरेटर मनोज कोटक को मैदान में उतारा है।
शिवसेना भी कर रही थी विरोध
किरीट सोमैय्या के टिकट का विरोध BJP की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी किया था। सूत्रों के अनुसार किरीट सोमैया के खिलाफ पार्टी के भीतर भी आवाजें उठीं थी। जिसके बाद अंदरुनी कलह को शांत करने के लिए BJP ने युवा चेहरे मनोज कोटक को मैदान में उतारा गया है।
65 साल के किरीट सौमेया मुंबई नॉर्थ ईस्ट से दो बार के सांसद हैं। इससे पहले BJP ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का कानपुर से टिकट काट उनकी जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया था। वहीं गांधी नगर से लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट बीजेपी ने अध्यक्ष अमित शाह को मैदान में उतारा है।
इसपर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर PM मोदी पर हमला बोला है, उन्होंने लिखा- किरीट सोमय्या की टिकट कट गई। उसने मातोश्री का भ्रष्टाचार उजागर किया था। इसकी सजा उसे मिली। भ्रष्टाचार मिटाने का जो संकल्प BJP ने लिया था, उसका क्या हुआ? भ्रष्टाचार के जो आरोप किरीट ने लगाए थे, क्या उसकी CBI जांच होगी? या Mr56” ने घुटने टेक दिए हैं?
slot5000 slot5000 slot5000
Do you have any video of that? I’d like to find out more details.
Everyone loves it when individuals come together
and share opinions. Great site, keep it up!
Hello to all, the contents present at this site are truly awesome for people knowledge, well,
keep up the good work fellows.
stromectol canada – buy generic candesartan 8mg tegretol 400mg brand