बलिया:
बलिया (Balia) के मौजूदा बीजेपी (BJP) सांसद भरत सिंह (Bharat Singh) अपना टिकट काटे जाने से नाराज हैं. एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘नेतृत्व बताए मेरी गलती क्या है? बलिया की जनता मुझे चाहती है, क्या यही मेरी गलती है?’ उन्होंने बीजेपी नेतृत्व को चेतावनी दी कि ‘ पार्टी के लिए यह फैसला नुकसानदेह होगा.’
उन्होंने कहा कि ‘जिन लोगों ने अपनी सीट पर जनता की भावनाओं का आदर नहीं किया वह लोग वहां से तिरस्कृत होकर भागकर बलिया आ गए. मेरे खिलाफ साजिश करते रहे कि भरत सिंह बीमार है.’ गौरतलब है कि वीरेंद्र सिंह मस्त, जिनको बीजेपी ने बलिया से उम्मीदवार बनाया है, पिछली बार भदोही से सांसद थे.
भरत सिंह ने कहा कि ‘जो आदमी तीन बार जहां से सांसद रहा वह अपनी सीट के लिए पक्का नहीं है. मैं बलिया का चौकीदार हूं. जनता ने 2014 में मुझे चौकीदार बनाया है. मेरा फर्ज है कि मैं जनता को आगाह करूं. नेतृत्व इस फैसले पर पुनर्विचार करे. सब ठीक था लेकिन कल भदोही में हंगामे के बाद यह टिकट दिया गया है.’
बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को भी इस बार टिकट नहीं दिया है. इन नेताओं के नाम उत्तर प्रदेश भाजपा (BJP) के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी नहीं हैं. इसके अलावा भी भाजपा ने इस बार पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को टिकट नहीं दिए हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने किसी भी मौजूदा सांसद को टिकट नहीं दिया है.
Полезная информация как купить диплом о высшем образовании без рисков
Trouvez le miroir 888starz pour jouer sans restrictions.
ivermectin for covid 19 – carbamazepine online buy carbamazepine 200mg brand